मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.सुधीर कुमार ने खुद को इस पद से हटाने को लेकर सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। इसमें बीमार होने का हवाला दिया है। बताया है कि वह कई तरह के रोगों से वह ग्रस्त हैं। इससे वह स्वास्थ्य विभाग के कई कार्य एक साथ करने में असमर्थ है। वह इस दौरान सिर्फ मोतीपुर सीएसची की ड्यूटी ही सही से कर सकेंगे। डॉ. सुधीर ने सिविल सर्जन को बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं। उनका आवास भी इसी परिसर में है। कहा कि सिविल सर्जन के आदेश पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी के पद पर योगदान दे रहे है। वह लंबे समय से सुगर और बीपी से पीड़ित हैं। विगत तीन-चार वर्षों से गुल्कोमा जैसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित हो गये हैं। वर्तम...