आगरा, जुलाई 17 -- सावन माह के दूसरे सोमवार में अभी तीन दिन हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना व भिंड व राजस्थान के धौलपुर क्षेत्र से आने वाले कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। लहरा गंगा घाट से कांवड़िए पंरपरागत व कलश कांवड़ भरकर अपने गृह क्षेत्रों की ओर ले जा रहे हैं। गुरूवार की सुबह से ही कांवड़ियों की कतारें बम-बम भोले की अनुगूंज के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग से होकर गुजर रही थीं। समूह में कांवड़िए एक दूसरे की मदद करते हुए कांवड़ भरकर ले जा रहे थे। कांवड़ियों सबसे अधिक क्रेज कलश कांवड़ का दिखाई दे रहा है। कांवड़ में बड़े-बड़े कलश में गंगाजल भरकर कड़ी मशक्कत करते हुए ले जा रहे हैं। कांवड़ भरने वालों में भगवान शिव की भक्ति देखते ही बन रही है। कांवड़िए अपने गृह क्षेत्रों में जाकर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक करेंग...