लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता। साहिब श्री गुरू तेगबहादर जी के 350वें पावन शहीदी शताब्दी पर्व को समर्पित कार्यक्रम को लेकर मंगलवर को गुरुद्वारा आलमबाग में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसार के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष गुरुद्वारा आलमबाग निर्मल सिंह ने कहा कि धूमडी साहिब आसाम से आने वाले नगर कीर्तन का लखनऊ में भव्य स्वागत किया जाएगा। अगले दिन श्री आनंद पुर साहिब के लिये रवाना होगा। 25 नवम्बर को तख्त श्री आनन्द पुर साहिब में हो रह विश्वस्तरीय कार्यक्रम में काश्मीर, आसाम, दिल्ली सीसगंज गुरुद्वारा साहिब से विशाल नगर कीर्तन चल कर श्री आनन्द पुर साहिब पहुंचेंगे। बैठक में एसजीपीसी अमृतसार के सचिव गुरुबचन सिंह, प्रचारक जगदेव सिंह, बलदेव सिंह, जगजीत सिंह व बल्देव सिंह के साथ ही आलमबाग गुरुद्वारा...