नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-1 थाने की पुलिस ने कई राज्यों के स्कूल-कॉलेज की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश कर दो सरगना को गिरफ्तार कर लिया। दोनों चार मंजिला मकान किराये पर लेकर और बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी पर रखकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ ठगी कर चुके हैं। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि फेज वन थाना प्रभारी को कुछ दिन पहले इनपुट मिला था कि उनके क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके बाद गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम बनाई गई। लंबे समय तक पुलिस टीम ने रेकी की और गिरोह के सरगना पर नजर रखी। जब सारे सबूत एकत्र हो गए तो गिरोह के दोनों सरगना को बुधवार को दबोच लिया गया। आरोपियों क...