गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- गाजियाबाद। विभिन्न तरीकों से कई राज्यों के लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह ने तीन राज्यों के तीन लोगों से 44 लाख की ठगी की थी। पुलिस का कहना है कि अब तक गिरोह के कुल छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। सेक्टर-16ए वसुंधरा निवासी महिपाल सिंह बिष्ट ने वर्ष 2014 में पत्नी के नाम से बीमा पॉलिसी ली थी, जो 11 सितंबर 2024 को मेच्योर हो गई थी। प्रीमियम की राशि कुल पांच लाख रुपये थे लेकिन कंपनी ने 4.31 लाख रुपये ही खाते में ट्रांसफर किए थे। शिकायत के लिए उन्होंने गूगल से बीमा कंपनी का हेल्पलाइन नंबर खोजा, जो जालसाजों का निकला। ठगों ने बताया कि उनके खाते में तीन करोड़ कीमत के एक हजार बिटक्वाइन करा लिए गए हैं। यह रकम खाते में ट्रांसफर करने...