प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। बसंत पंचमी का पावन पर्व 23 जनवरी को मनाया जाएगा। पंचमी तिथि मान सूर्योदय पूर्व से आरंभ होकर में 12.08 बजे तक रहेगा। ऐसे में संगम सहित अन्य घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाए जाने के साथ ही विद्यानुरागी मां सरस्वती का पूजन उत्सव भी किया जाएगा। उत्थान ज्योतिष एवं अध्यात्म संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि पर्व के दिन दोपहर 1.34 बजे तक पूर्व भाद्रपद नक्षत्र व्याप्त रहेगा और उसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र आरंभ होगा। इस दिन परिध व ध्वाक्ष नामक औदायिकी योग रहेगा। निदेशक ने बताया कि मंगल अपनी उच्च राशि मकर में बुध, शुक्र व सूर्य के साथ व चतुग्रर्ही योग बनाकर व्याप्त रहेंगे। बुधादित्य योग, भौमादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग पर्व की महत्ता व शुभता को बढ़ाने वाला होगा। गंगा स्नान करके दान, पुण्य...