बिजनौर, सितम्बर 3 -- शहर कोतवाली के गांव पथरा में सफाई कर्मी नीरज की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस फाइनेंस सहित कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली के गांव पथरा निवासी नीरज उर्फ नीटू (35 वर्ष) पुत्र करण सिंह बिजनौर नगर पालिका में कूड़े की गाड़ी पर आउटसोर्सिंग कर्मी के तौर पर चालक काम करता था। ड्यूटी से लौटने के बाद सोमवार शाम चारा काटने खेत पर गया था। इस दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उधर से गुजर रहे लोगों ने खेत में नीरज की लाश पड़ी देखी थी। उधर सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव वाजपेई समेत शहर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक के चाचा विकास की तहरीर ...