नई दिल्ली, अगस्त 25 -- टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह टेस्ट में भारत की तरफ से 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके पुजारा कई यादगार सीरीज का हिस्सा रहे हैं लेकिन वह खुद किस सीरीज को बेस्ट में गिनते हैं? रिटायरमेंट के बाद हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया। चेतेश्वर पुजारा ने 2018 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उनसे सवाल किया गया कि इन दौरों पर बनाए गए रनों का आपको कितना गर्व है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 2018 की सीरीज तो बेस्ट टेस्ट सीरीज में से एक है। पुजारा ने कहा, '2018 वाली तो बेस्ट टेस्ट सीरीज में से एक है, सिर्फ व्यक्तिगत रनों (521) के लिए नहीं, ...