भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के कई मोहल्लों में गुरुवार को लो वोल्टेज की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। पंखे-कूलर धीमी गति से चलते रहे। बिजली से चलने वाले उपकरण ठीक से काम नहीं कर पा रहे। कुछ लोग इसकी शिकायत फ्यूज कॉल सेंटर पर करते रहे, तो वहीं अधिकांश लोग मजबूरी में इस परेशानी को झेल रहे हैं। शहर के कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने बताया कि विभाग ने शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मरों की अर्थिंग की जांच कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर खराब अर्थिंग के कारण वोल्टेज गिर रहा है, वहां तुरंत सुधार कार्य कराया जाएगा। यह इसके साथ ही, ऐसे मोहल्लों को भी चिह्नित किया जा रहा है जहां ट्रांसफॉर्मर की लाइन बहुत लंबी है और बिजली की सप्लाई अंतिम छोर तक कमजोर पड़ रही है। इन इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर...