प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार तड़के विजिलेंस के साथ बिजली विभाग की टीम ने करेली, धूमनगंज, नयापुरवा, कीडगंज, अल्लापुर, दारागंज, करेलाबाग, टैगोर टाउन और कल्याणी उपकेंद्र से संबंधित मोहल्लों में छापामारी की। सुबह-सुबह बिजली विभाग की चेकिंग से खलबली मच गई। टीम ने वीडियोग्राफी के साथ 52 घरों में बिजली चोरी पकड़ी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं दर्जनों बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए। अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि मेयोहाल, बमरौली और टैगोर टाउन विद्युत नगरीय वितरण खंड में 28 उपभोक्ताओं का 25 लाख बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटा दिया गया। वहीं सात उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सबसे ज्यादा बिजली चोरी करेली में पकड़ी गई। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि कर...