पाकुड़, मई 12 -- पाकुड़। बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की समस्या भी बढ़ती जा रही है। लोग लो वोल्टेज और बिजली की कटौती से परेशान हैं। शनिवार की रात कई वार्ड में ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही। भले ही विभाग जो दावा करे, लेकिन पाकुड़ शहरी क्षेत्र के छोटी अलीगंज, महुआडांगा, कालिकापुर व कई मोहल्ला समेत ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की आंख मिचौली और लो-वोल्टेज से लोग गर्मी के शुरू में ही परेशान होने लगे हैं। शनिवार की रात कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर में आयी खराबी के कारण रात भर बिजली बाधित रही। परेशानी का आलम यह है कि कब बिजली रहेगी और गुल हो जाएगी इस संबंध में स्वयं विभाग को भी जानकारी नहीं रहती है। मेगावाट का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लेते हैं। वोल्टेज की हालात यह है कि पानी के लिए मोटर का चलना भी मुश्किल होता है। जिले में तापमान के चढ़ते ही लोग बिजली की इस स्...