बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली समेत अन्य मुद्दों को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। मांगों के समर्थन में चार दिसंबर तक बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित करेंगे। तत्पश्चात पांच दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन करेंगे। रामनगर संवाद के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुबाष चंद्र पांडेय के संयुक्त आह्वान के क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दयानंद, एडीओ पंचायत अभय कुमार शुक्ला, जितेंद्र कुमार, बीना चतुर्वेदी, रत्नेश, निखिल कनौजिया, रवि अवस्थी, अंकिता वर्मा आदि ने सोमवार को काली पट्टी ब...