मेरठ, सितम्बर 9 -- जिला कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेसियों ने वोट चोरी एवं अन्य मुद्दों को लेकर जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। एसीएम ने ज्ञापन लिया और उनकी मांग राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। टूटी सड़कों के निर्माण, हस्तिनापुर में बाढ़ पीड़ितों को स्थाई रूप से बसाने, फसलों का उचित मुआवजा दिलाने, बिजली बिल माफ करने की मांग की। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, योगी जाटव, तरुण शर्मा, नसीम कुरैशी, उदयवीर त्यागी, एसके शाहरुख, सैय्यद आमिर रजा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेसी कमिश्नरी पार्क में जुटे। कहा कि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं, उन्हें शामिल कराया जाए। मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। छात्रों से फीस के नाम पर मनमानी वसूली करने वाले प्राइवेट शिक्षण संस्थानों पर शिकंजा कसा जाए। जलभराव से शहरव...