भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पिछले दो-तीन महीने से न तो प्राइवेट स्तर पर न ही जिला परिवहन कार्यालय में वाहनों को फिटनेस मिल रहा है। ऐसे में जिले में अनफिट वाहनों की संख्या 89876 हो गई है, जिनमें 320 ऐसे गाड़ियां है जो सड़क पर नहीं चल रही है। एक गाड़ी मालिक ने आरसी सरेंडर कर दिया है। इनमें 115 गाड़ी मालिकों के आरसी को रद्द कर दिया गया है। सड़कों पर चलने वाले गाड़ियों की संख्या इन दिनों 337582 है। इस समस्या का समाधान नहीं होने से गाड़ी मालिकों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है। परमिट देने की प्रक्रिया को दोबारा चालू करने को लेकर मंगलवार को एक टीम पटना से आने वाली थी, लेकिन किसी कारण वश नहीं आ पाई। बताया गया है कि अगले सप्ताह यह टीम भागलपुर आएगी। इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि जगतपुर स्थि...