बोकारो, मई 20 -- बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी के टीओपी मोड़ समेत कई स्थानों पर चापानल खराब हैं। इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के दौरान यह परेशानी और बढ़ गई है। चापानल के समीप ही डीप बोरिंग है, लेकिन बिजली नहीं रहने की स्थिति में लोगो को पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है। टीओपी विश्वकर्मा स्कूल के समीप लगे चापानल से आस-ṇपास के लोगो के साथ ही सरदार कॉलोनी, आजाद नगर व सिनेमा मैदान सहित स्थानों के लोग पहुंचकर पानी लेते रहे हैं। लेकिन अब डीप बोरिंग के पानी खत्म होने पर लोगो को निराश लौटना पड़ता है। स्थानीय लोगो के अनुसार टीओपी मैदान के समीप लगे डीप बोरिंग व चापानल का पानी काफी अच्छा है। पीने योग्य पानी रहने के कारण महिलाएं घर में पानी स्टोर करके भी रखती हैं। लेकिन अब बिजली कटौती के बाद पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता...