प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड मंगरौरा की ग्राम पंचायत मदुरा रानीगंज में तैनात सफाई कर्मचारी इंद्रकुमार हेला कई महीने से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीपीआरओ से की थी। मामले में डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत से रिपोर्ट मांगी थी। एडीओ पंचायत की रिपोर्ट से पुष्टि होने के बाद डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शुक्रवार को सफाईकर्मचारी इंद्रकुमार हेला का निलंबित कर दिया। प्रकरण की विस्तृत जांच करने के लिए एडीओ पंचायत सदर को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...