संभल, नवम्बर 11 -- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य गंगा नहर में पानी पहुंच गया है। बीते कई महीनों से सूखी पड़ी नहर में पानी आते ही क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे। भारतीय किसान यूनियन नहर में पानी छोड़े जाने की मांग लंबे समय से कर रही थी। किसानों का कहना है कि अब उनकी फसलों की सिंचाई में बड़ी राहत मिलेगी। पिछले कुछ महीनों से नहर सूखी रहने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर निर्भर रहना पड़ रहा था। जिससे खेती की लागत काफी बढ़ गई थी। कई जगहों पर पानी की कमी से खेतों में बुवाई प्रभावित हुई थी। किसानों ने कई बार प्रशासन से नहर में पानी छोड़ने की मांग की थी। नहर में जल प्रवाह शुरू होते ही गांव-गांव में किसानों ने राहत की सांस ली। किसानों का कहना है कि नहर में पानी आने से अब भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा और सिंचाई की लागत में कमी आ...