मोतिहारी, जनवरी 20 -- कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा टोला गांव में सोमवार को जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार रामबाबू साह एवं हरेंद्र साह पड़ोसी है। घरारी के सीमांकन को लेकर लेकर दोनों के बीच सोमवार को विवाद हो गया। मारपीट में रामबाबू साह व उनकी पुत्री रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरे पक्ष के हरेंद्र साह एवं सूरज भी घायल हैं। सभी घायलों का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में कराया गया है। रामबाबू साह की पत्नी बिन्दु कुमारी ने बताया कि हरेंद्र साह अपने हिस्से की जमीन में घर बना चुके हैं । हमलोगों का घर बन रहा था, तभी हमला कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। इधर ढाका सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार...