औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के पीपरा बगाही पंचायत के मुखिया मो. तौहीद आलम ने सोमवार को बढ़ते पुलिस दबाव के बीच न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके खिलाफ कई मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी था और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस की दबिश तेज होने और अदालत से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण उन्हें सरेंडर करना पड़ा। मुखिया पर नक्सल गतिविधि, मद्यनिषेध व उत्पाद, इंदिरा आवास सहायक से मारपीट व पंचायत की एक महिला से मारपीट से जुड़े कांड दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद सभी मामलों में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...