समस्तीपुर, अगस्त 20 -- रोसड़ा। रोसड़ा के कई लूट व आर्म्स मामलों में वांछित कुख्यात कौशल ठाकुर को रोसड़ा पुलिस ने असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। कौशल की गिरफ्तारी से जिले के कई थानों व बेगूसराय पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र मुरादपुर वार्ड नं 13 से आरोपी कौशल को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। धराया शातिर कौशल बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव का रहनेवाला है। बता दें कि शातिर कौशल लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसे ढूंढ रही थी। 04 नवम्बर 2022 को शहर में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट मामले में भी मास्टरमाइंड शातिर कौशल ही था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तालाश में जुटी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस न...