खगडि़या, मई 11 -- खगड़िया। जितेन्द्र कुमार बबलू जिले की कई मांओं ने मुफलिसी में भी जीकर बेटे को बनाया देश का सीनियर ऑफिसर बनाया। कोई भी जीवट परिस्थिति इनके बुलंद इरादे में बाधा नहंी बनी। तमाम झंझावतों के बाद अपने त्याग, संघर्ष व तपस्या से बच्चे वह मुकाम दिलाया जिस पर सभी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। वही अन्य मांओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है। जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित मायके में किराना दुकान चलाकर प्रमीला देवी ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए अपने पुत्र अमित कुमार को आईएएस ऑफिसर बनाया। वर्ष 2024 के यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 501वां रैंक लाया। अमित इससे पहले 2021-22 में यूपीएससी की परीक्षा में आईएफ एस में क्वाफिाई किया था। प्रमीला देवी ने बच्चों की पढ़ाई में पैसे को बाधक नहंी बनने दी। वही उसने छोटे बेटे सुमित कुमार को एमबीब...