गंगापार, सितम्बर 8 -- यमुनापार के मेजा, बारा तहसील में कई जगहों पर हो रहे अवैध खनन, गोवंशों को छोड़ने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने, वन क्षेत्र की जमीनों पर हो रहे अवैध प्लाटिंग व कब्जे, करछना और मेजा क्षेत्र में धान की खरीद के लिए धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग, गड्ढा मुक्त सड़कों को ठीक करने, सड़कों के किनारे झाड़ियों को साफ कराने। किसानों की बाढ़ में नष्ट हुई फसल के मुआवजे, क्रय केंद्र के अधिकारियों की मनमानी से किसानों को व्यापारियों के हाथ बेचने की मजबूरी, खाद की काला बाजारी सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को गौहनिया ओवर ब्रिज से किसानों ने पदयात्रा निकाली। सूचना पर पहुंची एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने किसानों को रोक कर उनकी मांगों को सुना जिस पर अगुवाई कर रहे केके मिश्र ने एसडीएम से पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन की...