नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- देश के हैचबैक सेगमेंट में मारुति वैगनआर का एकतरफा दबदबा देखने को मिलता है। ये इस साल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। पिछले कुछ सालों से ये देश की नंबर-1 कार भी रही है। हालांकि, नवंबर की सेल में आंकड़े पूरी तरह बदल गए हैं। वैगनआर को बादशाहत को नवंबर में स्विफ्ट ने ना सिर्फ चैलेंज किया, बल्कि बड़े अंतर से इसे पीछे भी छोड़ दिया। दरअसल, स्विफ्ट को जहां 19,733 ग्राहक मिले। तो दूसी तरफ, वैगनआर को 14,619 ग्राहक मिले। इतना ही नहीं, वैगनआर के साथ बलेनो, ऑल्टो पर भी स्विफ्ट का दबदबा देखने को मिला। बता दें कि स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,78,900 रुपए है। मारुति के हैचबैक सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो स्विफ्ट की नंवबर 2025 में 19,733 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर 2024 में इसकी 14,737 यूनिट बिकी थीं। वैगनआर...