गंगापार, जून 25 -- सैदाबाद की मुख्य बाजार में बीते कई महीनों से पाइपलाइन खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाजारवासियों को नहीं हो पा रही है। पानी की सप्लाई ना होने से बाजारवासियों को भारी मुश्किल होती है। कई बार संबंधित अधिकारियों को गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। सैदाबाद बाजार में निमहरा मंदिर के पास मौजूद बने जलनिगम से पानी की आपूर्ति बीते कई दशक से की जा रही थी। गांवों में पेयजल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के चलते पहले से बिछाई गई पुरानी पाइपो को तोड़ दिया गया है। तोड़ी गई पाइप के चलते हो रही आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। गर्मी में पेयजल का संकट झेल रहे बाजारवासियों द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।शेखर हलवाई, रामानंद, गुड्डू, ग्यानू, मक्खन, जवाहर आदि बाजारवासियों ने बताया कि पेयजल योजना का हा...