गुरुग्राम, नवम्बर 3 -- हरियाणा के नूंह में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक किशोर एक नाबालिग लड़की को कई महीनों से हवस का शिकार बनाता रहा। जब लड़की गर्भवती हो गई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद सुधार गृह भेज दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बार-बार रेप करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एक किशोर को गिरफ्तार किया है। नूंह के महिला थाने में मामला दर्ज करने के बाद लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे सुधार गृह भेज दिया गया है। लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनकी 15 साल की बेटी पिछले डेढ़ महीने से परेशान लग रही थी। कई बार पूछने के बावजूद उसने इसका कारण बताने से इनकार कर दिया। शिकायतकर्ता ने ...