रामगढ़, मई 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई), जिसे आम तौर पर आयुष्मान भारत योजना के नाम से जाना जाता है, हमारे राज्य के गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए एक बड़ा वरदान रही है। लेकिन पिछले 10 महीनों से निजी अस्पतालों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह बात प्राइम अस्पताल के प्रबंधक डॉ दिनेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को इस साल फरवरी की शुरुआत से (32 महीने से अधिक भुगतान नहीं मिला है)। इसके अलावा पिछले 10 महीनों से भुगतान नहीं मिला है। इसके कारण, अस्पतालों को अस्पतालों को चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है, अधिकांश रोगियों के पास अब आयुष्मान कार्ड है। हम जानते हैं कि हमारे राज्य की लगभग 88% आबादी इस एमएमजेएवाई योजना के तहत इलाज के लिए पात्र है। अस्पतालों के सामने बहुत बड़ी वित्तीय कठि...