भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-दुमका रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण ट्रेन का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव का निर्णय रेलवे ने लिया है। जल्दी ही तिथि घोषित की जाएगी। जिन ट्रेन का ठहराव किया गया है उनमें अंग एक्सप्रेस का सुल्तानगंज और व धरहरा, गया-कामाख्या एक्सप्रेस का कहलगांव, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस का धरहरा, भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का धरहरा, देवघर-अगरतला एक्सप्रेस का कटोरिया, मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस का कहलगांव,भठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर,बालुरघाट-भठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायण व घोघा, कामाख्या-गया एक्सप्रेस का अभयपुर, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का धौनी, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का धौनी, गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस क धौनी, कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र ...