बगहा, अगस्त 14 -- बिहार के बगहा में प्रेम-प्रसंग में बहू ने ससुर की गला रेत हत्या करा दी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहू सहित दो आरोपियों को लिया गिरफ्तार में लिया है। जिनसे पूछ ताछ की जा रही है। घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे बगहा नगर के वार्ड नंबर 34 में मलाही टोला की है जहां 55 वर्षीय श्याम सुंदर कुशवाहा की गला रेतकर और सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहू महिमा (30), दिलशाद मियां (24) पिता भोला मियां और भुलाई मियां (35) पिता शादिक मियां को गिरफ्तार किया है। परिजनों के अनुसार, मृतक की बहू महिमा का गांव के ही दोनों आरोपियों के साथ नाजायज संबंध था। मृतक कई बार इसका विरोध करता था और बहू को समझाता था, जिससे वह नाराज रहती थी। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश में महिमा ने योजना बनाकर आरोप...