मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर वरीय संवाददाता: चुनाव आयोग के आदेश पर मोबाइल रखने वाला थैला गुरुवार को कई मतदान केंद्रों से गायब हो गया। लिहाजा, मोबाइल लेकर बूथों तक पहुंचे मतदाताओं को या तो वापस घर लौटकर मोबाइल छोड़ आना पड़ा या मतदान केंद्र के बाहर ही किसी के भरोसे अपना फोन मतदान परिसर में जमा करना पड़ा। दरअसल, सुरक्षाबलों ने मतदाताओं को मोबाइल लेकर बूथ पर पहुंचने से रोक दिया। मुजफ्फरपुर शहर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा त्रिलोकीनाथ मंदिर के पीछे राजकीय मध्य विद्यालय दाउदपुर में इस वाकये को लेकर वोटरों में नाराजगी देखी गई। मतदान केंद्र संख्या-29 पर सुरक्षाबलों ने तमाम मतदाताओं को बूथ से बैरंग लौटा दिया। इस विद्यालय में 26 से 30 तक पांच बूथ थे। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, सभी बूथों पर प्रशासन की ओर से मोबाइल रखने वाला विशे...