समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- खानपुर। प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि 70 प्रतिशत मत पड़े। बता दें कि पांच मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो जाने के कारण मतदान बाधित रहा। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली। सुबह में महिलाओं की भीड़ कम रही। दोपहर में महिलाएं समूह बनाकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं पुरुष मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। कई मतदाता बैसाखी एवं लाठी व व्हीलचेयर के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंच कर मतदान किया। पहले मतदान, बाद में जलपान के संकल्प के साथ मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। मतदान को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग रहा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी स...