अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। मानसिक तनाव कई बीमारियों का कारण बनता है। कई बार मरीज अपनी बीमारी का इलाज कराते रहते है, लेकिन उन्हें बेहतर परिणाम नहीं मिलता है। जब वह मनोरोग विशेषज्ञ से इसको लेकर सलाह लेते है, उनका परामर्श व उपचार भी इसमें समाहित होने के बाद बीमारी को लेकर बेहतर परिणाम आता है। जिला अस्पताल में कई बीमारियों में मनोविशेषज्ञ से सलाह लेने का परामर्श दिया जाता है। अस्पताल के मनोपरामर्शदाता आलोक मनदर्शन ने बताया कि अनिद्रा, हृदय रोग, पेट का खराब रहना, शरीर दर्द व थकान मानसिक तनाव के कारण होने वाली बीमारी है। कई बार मरीजो को बड़ी बीमारी का भय रहता है, जिससे वह ठीक होने के बाद भी बार-बार इलाज कराते रहते है। इस तरह के मानसिक बीमारी के इलाज में एंटी-एंग्जायटी व सेराटोनिनवर्धक दवाओं के साथ काग्निटिव बिहियर थिरैपी का प्रयोग ...