अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या, संवाददाता। निर्मला व सोना हास्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की जांच अंतिम चरण में है। मामले के हाईप्रोफाइल होने की वजह से टीम हर पहलू की गम्भीरता से जांच कर रही है। निर्मला हास्पिटल का आईसीयू व ओटी सील करने के साथ उनका पंजीयन लाईसेंस निरस्त हो चुका है। अगर इंजेक्शन के ओवरडोज से निर्मला अस्पताल में मौत स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आती है, तो अस्पताल प्रबन्धन पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को अभी तक की जांच में निर्मला हास्पिटल में मृतका के उपचार के दौरान लापरवाही मिली है। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए साक्ष्य की तलाश विभागीय टीम कर रही है। साकेतपुरी स्थित निर्मला हास्पिटल में इंजेक्शन के ओवरडोज से महिला की मौत होने का आरोप कनीगंज निवासी सुशील कौशल ने लगाया था। महिला का इससे पहले सोना हास्...