कोलकाता, जून 28 -- बंगाल में एक साधु के खिलाफ महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई गई। यह शिकायत स्वामी प्रदिप्तानंदा के खिलाफ कराई गई है। उन्हें कार्तिक महाराज के नाम से भी जाना जाता है। कार्तिक महाराज भारत सेवाश्रम संघ की मुर्शिदाबाद स्थित बेल्डांगा यूनिट से जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यह मामला करीब 12 साल पुराना है। वहीं, कार्तिक महाराज ने महिला के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने इसे अपना नाम बदनाम करने की साजिश बताया। गौरतलब है कि कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला गर्माया हुआ है। साल 2012 का मामलापुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक शिकायत करने वाली महिला का दावा है कि यह मामला साल 2012 का है। तब वह पहली बार महाराज से मिली थी और उन्होंने टीचर की नौकरी ऑफर की थी। महिला के मुताबिक उसने यह नौकरी स्वीका...