मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर की फुटबॉलर 32 वर्षीय प्रीति कुमारी का निधन 25 जनवरी को पटना के एक अस्पताल में हो गया। वह एक महीने से बीमार चल रही थी। 26 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनके निधन से मुजफ्फरपुर के फुटबॉल जगत में शोक की लहर है। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महिला विंग के संयोजक असगर हुसैन ने कहा कि सिकंदरपुर आंबेडकर कॉलोनी निवासी प्रीति कुमारी ने शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान से खेल कैरियर की शुरुआत की थी। अविवाहित प्रीति ने सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल, जूनियर गर्ल्स नेशनल, सीनियर वीमेंस नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा अंडर-17 व अंडर-19 स्कूल नेशनल चैम्पियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधित्य किया। 2019 में बिहार सीनियर वीमेंस टीम का...