कानपुर, जून 5 -- सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी टीम ने लूट व चोरी करने वाले दो शातिरों को चेकिंग के दौरान चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि हैरिसगंज पुल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध दिखे तो उन्हें दबोचा गया। इनकी पहचान हीरामन का पुरवा निवासी मो. समीर और सफी होटल बेकनगंज निवासी मो. निजाम के रूप में हुई है। दोनों ने कबूला कि ट्रेनों और प्लेटफार्म में रेल यात्रियों का कीमती सामान चोरी कर लेते थे और सिटी साइड औने-पौने दामों में बेच देते थे। इन दोनों पर पहले से ही लूट, चोरी व डकैती के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ये दो बार इटावा, एक बार लखनऊ से जेल जा चुके हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के चार पुराने मामलों में इनकी कई दिनों से तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...