लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- विभिन्न कमियों के चलते यहां चलने वाली एक निजी बस का अब तक तमाम बार चालान किया जा चुका है। इसके बावजूद बस स्टाफ नहीं सुधरा। बुधवार को इसका एक बार फिर सीओ के निर्देश पर जांच के बाद चालान कर दिया गया। बुधवार को सीओ शिवम कुमार कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था की पड़ताल करने निकले थे। पलिया रोड पर आधी सड़क घेरे उनको सवारियों से भरी एक निजी बस खड़ी दिखी। पीछे गाड़ियों की लंबी जाम लगी हुई थी। उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर से बस के कागजात मांगे। इसके अलावा उनको आधी सड़क घेरकर बस खड़ी करने पर फटकार लगाई। कागजों में खामियां मिलने पर उन्होंने कोतवाली से एसआई दिनेश सिंह को बुलाकर जांच करने को कहा। पता चला कि इस बस पहले कई बार चालान हो चुका है जिनका पैसा जमा नहीं किया गया है। सीओ शिवम कुमार ने बताया कि पिछले चालानों का जुर्माना अभी तक जमा ...