मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने बीआरएबीयू परिसर में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कई बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है। हमें शहीदों की कुर्बानी को याद रखनी चाहिए। हमें देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। मौके पर उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रो समीर कुमार शर्मा, प्रॉक्टर प्रो विनय शंकर राय, डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह, डॉ अमर बहादुर शुक्ला, डीओ डॉ जेपी त्रिपाठी, राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो नीलम पांडेय, विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राम कुमार, सचिव गौरव, दीपेंद्र भारद्वाज, लालबाबू प्रसाद आदि मौजूद रहे। शिक्षण संस्थानों में हुआ झंडोत्तोलन: बीआरएबीयू के अलावा एलएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो ...