गंगापार, सितम्बर 6 -- बिजली बकाए को लेकर शनिवार को भी कोहड़ार बाजार में बिजली विभाग की टीम बकाएदारों का कनेक्शन काटने में जुटी रही। बिजली टीम के पहुंचने से बाजार के व्यापारियों में हड़कम्प की स्थिति रही। बाजार के राजेन्द्र केशरवानी ने बताया कि बिजली विभाग के जेई व कर्मचारी बड़े बकाएदारों का कनेक्शन नहीं निकाल सके जबकि उनका 45 सौ बकाए को लेकर कनेक्शन काट दिया। तीन दिनों के भीतर दो दर्जन से अधिक बिजली कनेक्शन काट दिए गए। कनेक्शन काटे जाने से व्यापारी व आम नागरिक इस उमस भरी गर्मी में बिजली के लिए परेशान रहे। सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों ने कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली कर्मचारियों को मिलाकर दोबारा कनेक्शन जोड़वा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...