जमशेदपुर, मई 15 -- कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में 108 नंबर एंबुलेंस नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। सिर पर चोट लगने के कारण बुधवार को गोइलकेरा निवासी 46 वर्षीय शुक्रा अंगरिया को रिम्स जाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत थी। दर्जनों बार कॉल करने के बाद 108 नंबर एंबुलेंस नहीं पहुंचा। खबर मिलते ही भाजपा नेता विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे उन्होंने भी परिजन के फोन से 108 में कॉल किया लेकिन एंबुलेंस नहीं मिला। विमल बैठा ने कहा कि दो दिन पहले ही 5 एम्बुलेंस का उद्घाटन शिक्षा मंत्री एवं सरकार के सभी पदाधिकारी ने किया परंतु परिजन कई बार कॉल कर चुके हैं और 108 एंबुलेंस का कोई पता नहीं है। बताया कि डॉक्टर के अनुसार मरीज को जल्द से जल्द इसे रिम्स नहीं भेजा गया तो इसकी जान भी जा सकती है। मगर इस गरीब आदिवासी व्यक्ति के पास एंबुलेंस के लिए पैस...