साहिबगंज, फरवरी 2 -- राजमहल, प्रतिनिधि। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ (प्रयागराज) में आस्था की डुबकी लगाने गए तीनपहाड़ के चार लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी भाड़ होने के बावजूद बीते 29 तारीख को मौनी अवस्था के मौके पर आस्था की डुबकी लगायी। तीनपहाड़ के संजय गुप्ता , उनकी पत्नी नीतू गुप्ता , उनके साथी उद्धेश्वर गोस्वामी व उनकी पत्नी रश्मि गोस्वामी बीते 26 जनवरी की रात फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज के लिए घर से निकले थे । उक्त ट्रेन प्रयागराज नहीं जाने पर उन लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय में उतरकर दूसरी ट्रेन से काफी भीड़ भार का सामना करते हुए किसी तरह शौचालय के पास बैठकर बीते 27 जनवरी की शाम प्रयागराज पहुंचे । वहां से करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर अपने साथी के यहां रात रुककर दूसरे दिन 28 जनवरी को स्नान करने निकले । लेकिन त्रिवेणी ...