पीलीभीत, फरवरी 21 -- पीटीआर की बराही रेंज में स्थित सेल्हा बाबा की दरगाह पर मेले का आयोजन कराने के लिए परमीशन देने की मांग उठी है। इसको लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन कलीनगर एसडीएम को दिया गया है। इसमें प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि सेल्हा गांव में सैय्यद सेल्हा मियां की प्राचीन दरगाह है। आजादी के पहले से इसपर हर वर्ष उर्स का आयोजन होता चला आ रहा है। मेले में प्रदेश भर से जायरीन पहुंचते हैं। यह दरगाह सभी धर्मों के लोगों की आस्था का केंद्र है। दरगाह कमेटी पिछले कई साल से बरेली रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। हर साल कमेटी के द्वारा प्रशासन की अनुमति से मेला कराया जा जाता है। शांतिपूर्ण तरीके से मेला होता है। हालांकि पिछले साल कुछ लोगों ने प्रशासन को गुमराह कर मेले का आयोजन नहीं होने ...