नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कई चुनावी हार के बाद संगठन को नए सिरे से मजबूत करने में जुटी कांग्रेस कई राज्यों में नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है। असम में वरिष्ठ नेता एवं सांसद गौरव गोगोई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौपने के बाद पार्टी कुछ और प्रदेशों में भी बदलाव की तैयारी कर रही है। इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सहित कई दूसरे प्रदेश भी शामिल हैं। हरियाणा में कांग्रेस लगातार तीन विधानसभा चुनाव हार चुकी है। लोकसभा चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। इस हार की एक बड़ी वजह प्रदेश में पिछले 11 वर्षों से संगठन का नहीं होना है। इसलिए, संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत पार्टी ने हरियाणा में नए सिरे से संगठन तैयार करने की शुरुआत की है। पार्टी प्रदेश में किसी नए चेहरे को ...