पलामू, जून 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टॅर्नामेंट राशि के अभाव में समावधि समाप्त होने के बाद भी कई प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट नहीं हो सका है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड स्तर पर 14 से 19 जून तक प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। कुछ प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करा ली गई है। प्रखंड स्तरीय और जिला स्तरीय टूर्नामेंट के लिए शिक्षा विभाग को करीब नौ लाख रुपए राशि उपलब्ध करायी गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आयोजन कराने के लिए सभी बीइइओ को निर्देश दिया गया है। जब प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट हो जाएगा और संबंधित बीइइओ खर्च किये गए बिल प्रस्तुत करेंगे,तब राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण ...