मैनपुरी, दिसम्बर 13 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के समक्ष जन-सुनवाई के दौरान अंबरपुर निवासी रामवती ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई। बताया कि वह गरीब परिवार से हैं और झोपड़ी डालकर जीवन-यापन कर रही हैं। बरसात के मौसम में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आज तक किसी भी जन-कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। कैबिनेट मंत्री ने परियोजना निदेशक को पात्रता की जांच कर प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कहा कि जानकारी के अभाव में कई पात्र लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पात्रता सूची प्रत्येक विकास खंड पर उपलब्ध हो तथा ग्राम पंचायत अधिकारी पात्र लोगों को इसकी जानकारी दें। जन-सुनवाई में भूमि पर अवैध कब्जे, ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण, चकरोड और मेड़ों पर कब्जे, दबंग...