हाथरस, दिसम्बर 16 -- हाथरस। जिले में बीते सालों में कई ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिन्होंने परिवारों को झकझोर कर रख दिया। कई हादसे तो ऐसे हुई, जिनमें एक ही परिवार के कई-कई सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसे परिवारों को ऐसा दर्द दे गए, जिसकी कदम अभी भी परिजनों के दिनों में है। जिले में ऐसी दुर्घटनाएं हुईं, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक नवंबर को सादाबाद में बाइक फिसलने से युवक का सिर डिवाइडर से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह फिरोजाबाद से अपने भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था। पांच नवंबर को मथुरा रोड पर गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक सवारों को सामने से आ रही कार ने रौंद दिया था। अत्यधिक खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर घायल था। छह नवंबर को सासनी के समामई पर तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रोडवेज बस में टक...