हाथरस, जुलाई 2 -- - सिकंदराराऊ में वर्ष दो जुलाई 2024 को सत्संग समापन के बाद हुई भगदड़ में गई थी 150 से अधिक की जान - शहर के मोहल्ला नवीपुर निवासी चार, सोखना के एक हर परिवार के तीन सदस्यों सहित चार की हुई थी मौत - हादसे में अपने परिवार के सदस्यों को गवाने से आज भी दुखी हैं परिवार के लोग हाथरस। सिकंदराराऊ में दो जुलाई 2024 को हुए सत्संग समापन के बाद हुई भगदड़ में कई परिवारों के सदस्यों की मौत हो गई। इस हादसे में परिजनों को गंवाने की टीम आज भी उनके परिजनों को है। शहर के मोहल्ला नवीपुर निवासी चार, सोखना के एक हर परिवार के तीन सदस्यों सहित चार की हादसे में मौत हुई थी। हादसे में अपने परिवार के सदस्यों को गवाने से आज भी परिवार के लोग दुखी हैं। यहां पर परिवार के लोगों ने अपनी दुखभरी दास्तां सुनाई। ---- वर्जन- सत्संग में हमारे परिवार से केवल हमार...