धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर व आसपास के कई पब्लिक स्कूलों में सत्र 2025-26 में नर्सरी से लेकर विभिन्न क्लास में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। कई नामी-गिरामी स्कूलों में प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में सीटें फुल हो गई हैं। उन स्कूलों ने नामांकन बंद का बोर्ड लगा दिया है। वहीं जिले में पिछले पांच से छह वर्षों के दौरान स्थापित कई नए पब्लिक स्कूलों ने बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई एडमिशन ऑफर की घोषणा की है। एडमिशन ऑफर से संबंधित होर्डिंग व बैनर शहर में कई जगह लगाए गए हैं। एक स्कूल की ओर से लड़कियों का नि:शुल्क नामांकन लिया जा रहा है। एजुकेशन फीस में भी 20 फीसदी कटौती की बात कही गई है। वहीं कई पब्लिक स्कूलों ने तो नर्सरी से लेकर 10वीं तक लड़कियों के नामांकन में छूट व नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक में छूट देने की घोषण...