नई दिल्ली, अगस्त 24 -- समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की 104 पदों के लिए संविदात्मक भर्ती आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न विषयों में टीजीटी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से शुरू होकर 5 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार समग्र शिक्षा चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 8 सितंबर 2025 दोपहर 2 बजे तक करना होगा।क्या होनी चाहिए योग्यता इस भर्ती में स्नातक योग्यता वाले, बी.ए., बी.एससी. और बी.एड. धारक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। चंडीगढ़ समग्र शिक्षा ने 7 अगस्त 2025 को इस भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है जिसमें वेतन, पात्रता, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानका...