लखनऊ, दिसम्बर 26 -- एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को सिलवर जुबली पूर्व छात्र सम्मेलन मनाया गया। यूनिवर्सिटी से 25 साल पहले एमबीबीएस में दाखिला लेकर एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राएं भावुक हो गए। पुरानी यादों में खो गए। एरा विश्वविद्यालय और एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वर्ष 2000 के पहले बैच के छात्रों की सिल्वर जुबली पूर्व छात्र मिलन समारोह मिनी ऑडिटोरियम में हुआ। इस मौके पर 2000 बैच के छात्रों ने अपनी यादें ताजा की। कॉलेज में गुजारे दिनों को याद किया। कॉलेज की बीते 25 सालों की शैक्षिक व प्रोफेशनल उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कुलपति डॉ. अब्बास अली मेहदी, उपकुलपति डॉ. फरजाना मेहदी, कुलाधिपति मोहसिन अली खान, उपकुलाधिपति मीसम अली खान, एडिशनल डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन जॉ अली खान, कॉलेज के प्रिंसिपल व मुख्य चिकित्सा अध...