चंदौली, जुलाई 4 -- चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने विकास खण्ड नौगढ़ में विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान देखखत ग्राम पंचायत भवन में ताला बन्द पाया गया और साफ-सफाई नहीं मिला। ग्राम पंचायत मलेवर में सामुदायिक शौचालय प्रयोग नहीं मिला। ग्राम पंचायत चिकनी में पंचायत सहायक बबूंदर यादव माह जून से अनुपस्थित मिले। ग्राम पंचायत मगरही में पंचायत सहायक कुमारी सुमन अनुपस्थित मिली। ग्राम पंचायत बैरागढ़ में भी पंचायत सहायक फूलन देवी माह जून से अनुपस्थित मिली। ग्राम पंचायत अमदहा चरणपुर में पंचायत सहायक लक्ष्मी देवी भी माह जून से अनुपस्थित पायी गई। इसपर वहां के ग्राम प्रधान एवं सचिव को पंचायत सहायक को तत्काल नोटिस जारी करते हुए सेवा समाप्त के लिए एक सप्ताह में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत जनकपुर में निरीक्षण ...